Ind vs Aus 2nd Test: Tim Paine takes brilliant catch to send Cheteshwar Pujara | Oneindia Sports

2020-12-27 104

one-handed stunner from Tim Paine. Pat Cummins has got the huge wicket of Cheteshwar Pujara. Nothing different this time around, it was a tad fuller from Cummins this time around, Pujara nicks it, it perhaps wouldn’t have carried to the first slip but Paine decided to dive across grab it with one hand.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलेयिा के लिए शानदार रही है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अबतक शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के रूप में भारत को दो बड़े झटके दे दिए हैं। पुजारा काफी देर क्रीज पर समय बिताने के बावजूद एकबार फिर लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। पैट कमिंस की गेंद पर विकेटों के पीछे टिम पेन ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से पुजारा का कैच पकड़ा।

#IndvsAus #2ndTest #TimPaine